फिरोजाबाद। श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति के संस्था के वर्ष 2021-22 वार्षिक प्रबंधकीय निर्वाचन में चुनाव अधिकारी अजय अग्रवाल ने उमेश चंद्र शर्मा को अध्यक्ष, राकेश कुशवाह बाबा को उपाध्यक्ष, रामप्रकाश बघेल को सचिव, लकी गर्ग को उपसचिव, निशिज गोयल कोषाध्यक्ष, नितिन वर्मा अंकेक्षक, श्यामसिंह यादव, केशवदेव कुशवाह, प्रमोद सेनी, योगेश शर्मा व आकाश गर्ग को सदस्य प्रबंध कारिणी का घोषित किया है।
About Author
Post Views: 331