फिरोजाबाद। शिकोहाबाद में सोमवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ट्रक की टक्कर से बाइक ये बनी रेहड़ी में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां से उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
घटना थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नौशहरा के समीप की है। फिरोजाबाद के पेमेश्वर गेट निवासी लक्ष्मीनरायन पत्नी अंजली के साथ रविवार को सिरसागंज गए थे। सोमवार सुबह वह सिरसागंज से फिरोजाबाद के लिए वापस लौट रहे थे। कोई वाहन न मिलने पर वह बाइक में पीछे ट्रॉली रेहड़ी लगे वाहन में सवार हो गए। उसमें अन्य यात्री भी सवार थे। तभी थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में पहुंचते ही पीछे से आ रही ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में ट्रॉली सवार लक्ष्मीनरायन और उनकी पत्नी अंजली की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं सोनू पुत्र मुन्ना लाल, पूजा पत्नी सोनू व लक्ष्मी नारयण का बेटा सूरज 8, भोजराज 5 वर्ष निवासी आजाद नगर थाना लाइनपार गंभीर रूप से हुए घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को शिकोहाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चारों घायलों को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान सोनू की पत्नी पूजा व लक्ष्मीनारायण का 5 वर्षीय बेटा भोजराज की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया था। चार मौतों के बाद परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh