फ़िरोज़ाबाद में #डेंगूकेप्रकोपसेपीड़ितरोगियोंकेसमुचितइलाज एवं #दवाओंकीउपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु मेडीकल कालेज में पहुँच कर पीड़ितों के परिजनों की कुशलक्षेम जानी और समस्याओं को संज्ञान में लिया !

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMS)डा०हंसराज एवं डा०एल०के०गुप्ता को #रोगियोंकोबैडउपलब्धकराने एवं किसी प्रकार की लापरवाही से बचाव सुनिश्चित कराये जाने हेतु निर्देशित करा !

सीएमओ डा०नीताकुलश्रेष्ठ एवं उनकी टीम के द्वारा डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में मेडीकल कैम्प संचालित कराये जाने हेतु निर्देशित करा !

नगरनिगम फ़िरोज़ाबाद की नगरायुक्त महोदया प्रेरणा शर्मा एवं उनकी टीम को #डेंगूप्रभावितक्षेत्रोंजलभरावयुक्तस्थानोंनालेनालियों में #लार्वीसाइडलएवंइन्सेक्टीसाइडल_दवाओं का छिड़काव कराया जाना सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित करा !

#ऐंटीलार्वा दवाओं छिड़काव से डेंगू बीमारी के मच्छर एवं #जलजनितवाटरबोर्न_डीसीज़ फैलाने वाले कीटाणुओं एवं विषाणुओं की रोकथाम हो सकेगी !

सम्पूर्ण नगर फ़िरोज़ाबाद को सेक्टरों में बाँटते हुये,युद्धस्तर पर ऐंटीलार्वा (लार्बीसाईंडल,इफेक्टिवसाइडल) दवा का छिड़काव तथा रुके/सड़े हुये जल की निकासी कराने हेतु विशेष अभियान छेड़ने की आवश्यकता है !

#ज़िलाधिकारीमहोदय को इस जानलेवा महामारी के नियंत्रण एवं रोकथाम की कार्यवाही की #गहनसमीक्षाएवंनिगरानीहेतुकंट्रोलरूमस्थापित कराने हेतु तत्काल कार्रवाई कराने हेतु सूचित करा है !

सम्मानित नगर वासियों से प्रार्थना है,कि किसी प्रकार की कठिनाई अथवा आवश्यकता होने की स्थिति में मुझे अपने फ़ोन नंबर,नाम एवं पता सहित सूचना देने का कष्ट करें !

सादर,
मनीष असीजा,
विधायक,
फ़िरोज़ाबाद

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh