उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के थाना क्षेत्र उत्तर तिलक नगर शुभाष कॉलोनी में बदमाश बेख़ौफ़ हो कर नाजायज़ तमंचे पीड़ित को जान से मारने की नियत से दुआ धार फ़ायरिंग की व्यक्ति के ऊपर पीड़ित बाल बाल बचा पीड़ित ने थाना उतर मैं मुकदमा लिखा दिया है पीड़ित का कहना है कि अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नही हुई है मेरे साथ या मेरे परिवार के साथ कोई भी घटना हुई तो कौन जिम्मेदार होगा आपको बता दें उक्त मामला सुभाष कॉलोनी तिलक नगर का है जोक रंगदारी वह चौथ वसूली के लिए भगवान नगर के सोनू यादव मोनू यादव नकुल इन्होंने जाकर अनुज राठौर को जान से मारने की कोशिश की फायरिंग हुई फायरिंग के बाद वह लोग वहां से चले गए उसके बाद अनुज ने पुलिस को फोन किया पुलिस मौके पर थाना उत्तर प्रभारी आकर अस्वासन दिया है कि जल्द से जल्द उन सभी को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
About Author
Post Views: 348