फिरोजाबाद। जगदम्मा नगर में श्रीमद्भागवत कथा के सातवें दिन श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन किया गया। कथा सुन श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गए।
श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र की कथा का वर्णन करते हुये स्वामी शतानंद महाराज ने कहा कि सुदामा संसार में सबसे अनोखे भक्त रहे हैं। वह जीवन में जितने गरीब नजर आए, उतने वे मन से धनवान थे। उन्होंने अपने सुख व दुखों को भगवान की इच्छा पर सौंप दिया था। श्रीकृष्ण और सुदामा के मिलन का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए। उन्होंने कहा कि जब सुदामा भगवान श्रीकृष्ण ने मिलने आए तो उन्होंने सुदामा के फटे कपड़े नहीं देखे, बल्कि मित्र की भावनाओं को देखा। महिलाओं ने भजन-कीर्तन किए। कथा सुनने आए श्रद्धालुओं ने भक्ति रस का पान किया। इस दौरान श्रोतागण भगवान श्रीकृष्ण सुदामा चरित्र की कथा सुन मनमुग्ध हो गए। इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। वहीं भक्तगण भजनों पर थिरकते रहे। कलौरिया परिवार जगदम्मा नगर द्वारा आयोजित भागवत सप्ताह में सभी धर्मप्रेमियों ने भरपूर सहयोग किया। चाणक्य फाउण्डेशन जिलाध्यक्ष बब्बू पंडित ने बताया कि पूरे वर्ष में कई बार हमारे परिवार द्वारा धार्मिक आयोजन कराये जाते है।