आप वरिष्ठ अधिवक्ता थे,और बहुत लम्बे समय तक आगरा में सफल प्रेक्टिस करते रहे ! वकालत के व्यवसाय में आपकी ईमानदारी,नैतिकता और शुचिता एक मिसाल थी !

लगभग 60 वर्षों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न दायित्वों से सीधे-सीधे जुड़ कर आजीवन राष्ट्रसेवा के कार्य में ही अपना समय लगातार लगाये रखा !

आपातकाल,रामजन्मभूमि आंदोलन एवं अन्य संघर्षकाल के समय श्रद्धेय अरोरा जी पूरी आगरा कमिश्नरी के कार्यकर्ताओं को पूर्णतः निशुल्क क़ानूनी सहायता,ज़मानत करवाना आदि का सहयोग प्रदान करने में सबसे अग्रणी भूमिका का निर्वहन करते थे !

विगत 5-6 सालों से शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने से पहले के कालखंड में कमोबेश भाजपा के आगरा मंडल में शायद ही कोई राजनेता होगें जिनके चुनाव के पर्चे भरवाने में स्व:अरोरा जी की सलाह एवं मार्गदर्शन नहीं मिला हो !

विचार परिवार में राष्ट्रीय स्तर के दायित्व,प्रतिष्ठा एवं सक्रियता के लम्बे जीवनकाल में स्व: अरोरा जी ने राजनीतिक लाभ का पद अथवा सुविधा को चिमटी से भी हाथ नहीं लगाया !

प्रभावी स्थिति में रहते हुये सत्ता का आजीवन निषेध रखने वाले अल्प समूह के ज्ञात सदस्यों में से एक श्रद्धेय अरोरा जी ने मुझे अपने दामाद के अतिरिक्त एक राजनीतिक/सामाजिक कार्यकर्ता के रूप उन्मुक्त भाव से आशीर्वाद प्रदान करा !

इस दुनिया को छोड़ कर सभी को जाना है,परंतु अपने पीछे एक उदाहरण प्रस्तुत करने वाले सदैव समाज के अंतर्मन में सजीव रहते हैं !

शत शत नमन पापा जी

सूचनार्थ: आज शाम 6:30 आगरा में ताजगंज विद्युत शवदाह गृह में अंत्येष्टि सम्पन्न होगी !

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh