फिरोजाबाद। महिलाओं तथा बच्चों की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालंबन के लिए मिशन शक्ति के अन्तर्गत अगस्त माह से दिसम्बर तक मिशन शक्ति 3.0 के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग और बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा संयुक्त कार्ययोजना के अंतर्गत गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
जिला संरक्षण अधिकारी अनम अकाशा ने बताया कि 21 अगस्त को मेगा इवेन्ट रक्षा उत्सव के अन्तर्गत बच्चों तथा महिलाओं को विभिन्न प्रकार की हिंसा से बचाव संबंधी हाट-बाजार आदि सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन कर जन-सामान्य को जागरूक किया जायेगा। ‘बेटियों से पहचान नारी सम्मान’ थीम पर ग्राम, ब्लाक, जनपद पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर परिवारों तथा दुकानदारों को जागरूक किया जायेगा। वह अपने घरों व दुकानों को अपने परिवार की महिलाओं व बेटियों के नाम से पहचान दें। साथ ही बताया है कि मिशन शक्ति फेस तीन के शुभारंभ के अवसर पर 21 अगस्त को मिशन शक्ति फेस 1 फेस 2 के तहत अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh