फिरोजाबाद। उ.प्र. खेत मजदूर यूनियन की एक बैठक शुक्रवार को आम के नगला में आयोजित हुई। बैठक में मनरेगा एवं खेत खलियान मजदूर संगठन के पदाधिकारीयों ने मजदूरों पर हो रहे शोषण व उत्पीडन पर रोष व्यक्त कर मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिये गांव-गांव सम्पर्क अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है।
यूनियन के पदाधिकारी प्रभूदयाल प्रजापति ने कहा कि मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने के लिये यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा गांव-गाव जाकर जनसंपर्क कर सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाये जाने का कार्य किया जायेगा। उन्होेने बताया कि मजदूर यूनियन के पदाधिकारीे दलाली करने वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर रहे है। जिसको शीध्र ही अधिकारियों को देकर उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग करेगें। वैठक की अध्यक्षता वीरेन्द्र कुमार ने की। इस दौरान राजकुमार, राजेश, महेश, विशन दयाल, सुंदसिंह, प्रेम सिंह, रैनू देवी, मीरा देवी, सुमन देवी आदि मौजूद रहे।