फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्रधिकरण के जिला जज एवं सचिव मीनाक्षी सिंहा के निर्देशनुसार शुक्रवार को वार्ड नम्बर छह आजाद नगर में पैरा लीगल वालिन्टियर मनोज गोस्वामी एवं पंकज चर्तुवेदी द्वारा वार्ड की जनता को विधिक साक्षरता की जानकारी देने के लिये एक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों को विधिक सहायता एवं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। शिविर की अध्यक्षता पार्षद विधाराम ने की। इस दौरान उदय सिंह, रिंकू, अरूण, नारायण दास, सुशीला देवी, अवधेश देवी, रामश्री देवी एवं वार्ड की जनता मौजूद रही।
About Author
Post Views: 272