फिरोजाबाद। थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव मोडा के समीप गुरुवार की रात्रि में अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लेकर आई है।
थाना मठसेना के गांव दोकेली निवासी 40 वर्षीय शेर सिंह पुत्र रामदीन किसी कार्य के लिए साइकिल पर सवार होकर फिरोजाबाद आया था। गुरुवार की रात्रि वह अपना काम समाप्त कर घर लौट रहा था। तभी फिरोजाबाद शिकोहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गांव मोहल्ला के समीप एक अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। जिसके फलस्वरूप वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा। घटना देख लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अज्ञात के रूप में जिला अस्पताल लेकर आई। वही शेर सिंह घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजन रात्रि भर देखते रहे। जब उन्होंने पोस्टमार्टम गृह आकर देखा तो परिजनों ने शव की पहचान शेर सिंह के रूप में की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh