फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर सेक्टर दो निवासी एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। मृतका के मायका पक्ष ने पति सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
थाना दक्षिण क्षेत्र सुहाग नगर सेक्टर दो निवासी अतुल कुमार की 25 वर्षीय पत्नी नेहा की संदिग्ध हालत में मौत हो गयी। पति ने घटना की जानकारी मृतका के मायके जनपद मैनपुरी के घिरौर निवासी ससुराल पक्ष के लोगों को दी। मौके पर पहुंचे मायका पक्ष के लोगों ने बेटी के शव को देखने के बाद आक्रोशित होकर पति सहित ससुराल के कई लोगों पर दहेज हत्या की बात कहते हुए इलाका पुलिस को घटना से अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने बताया कि मामले की जाॅच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh