फिरोजाबाद। अखिल भारतीय कोरी कोली समाज के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य भगवानदास शंखवार का मोहल्ला आजाद नगर हनुमान बगीची पर समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया।
भगवानदास शंखवार ने कहा कि आज हमारे राष्ट्रीय नेतृत्व ने हमें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपकर केवल मेरा ही नहीं, पूरे फिरोजाबाद का सम्मान बढ़ाया है । क्योंकि यह संगठन कोई मामूली संगठन नहीं है। इस संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रह चुके हैं। उन्हीं की प्रेरणा से मैंने आज से 30 वर्ष पूर्व इस संगठन से जुड़कर समाज सेवा का संकल्प लिया था। नगर के लोगों के प्यार, आशीर्वाद और एकजुटता के चलते ही राष्ट्रीय नेतृत्व में मुझ पर भरोसा जताया है। आप लोगों का साथ इसी प्रकार निरंतर मिलता रहा तो निश्चित रूप से यह संगठन पूरे उत्तर प्रदेश में एक मजबूत छाप छोड़ेगा। इससे पूर्व समाज के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष का साफा बांधकर माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर कोरी समाज के जिलाध्यक्ष रामकिशोर शंखवार, भारतीय बौद्ध संघ के जिला अध्यक्ष अमित माहोर, दीपक कुमार शंखवार, विनोद कुमार शंखवार, होतीलाल बाबू, सुनील कुमार शंखवार, पानसिंह शंखवार, मेवाराम ठेकेदार, नरेश चंद्र शंखवार, लवकुश शंखवार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबूराम एवं संचालन रविन्द्र कुमार ने की।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh