फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा की एक बैठक लेबर कॉलोनी में आयोजित की गई। जिसमें व्यापार प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष गुरुदत्त गोस्वामी को बनाया गया।
प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश में सवर्ण जोड़ो अभियान चलाया जा रहा है। जिससे समाज को एक मंच पर लाया जाए और संगठन को मजबूत किया जाए। इसी उद्देश्य से गुरूदत्त गोस्वामी को व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष की कमान दी गई है। जिससे अधिक से अधिक व्यापारियों को संगठन से जुड़ सकें आगे आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में जो सवर्ण विरोधी मानसिकता रखेगा ऐसे दलों का संगठन विरोध करेगा। जो समाज के भाइयों को टिकट देगा और सम्मान करेगा ऐसे दल का समर्थन किया जाएगा। साथ ही कहा कि एससी एसटी एक्ट समाप्त की जाए, आरक्षण का आर्थिक आधार हो, सामान्य सीट पर सामान्य व्यक्ति चुनाव लड़े। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय व संचालन जिला प्रभारी सूर्य प्रकाश रावत ने किया। बैठक में सूर्य प्रकाश रावत, कुलदीप गुप्ता, ठाकुर मनोज सिंह, अमित गुप्ता, मनोज शर्मा, राकेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh