फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह के निर्देशानुसार जिला उद्यान अधिकारी डॉ संजीव कुमार वर्मा ने जनपद के आलू उत्पादक कृषक भाइयों को सूचित किया है कि जिन कृषकों द्वारा शीतगृहों में आलू भंडारण किया गया है। वह अपने आलू की निकासी निरंतर करते रहें। यदि सितंबर एवं अक्टूबर माह में एक साथ आलू की निकासी की जाती है तो बाजार भाव अत्यधिक कम हो जाएगा। क्योंकि शीतगृहों में आलू भंडारण की अग्रिम अवधि 31 अक्टूबर 2021 है। शीतगृहों स्वामियों से भी अपेक्षा है कि वह कृषकों को आलू निकासी हेतु प्रेरित करते रहें तथा नोटिस बोर्ड पर आलू की विभिन्न मंडियों के विक्रय दर मंडी समिति की वेबसाइट से लेकर चस्पा करें।
About Author
Post Views: 397