फिरोजाबाद। मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर जनपद में सहभागिता कार्यक्रम प्रारम्भ किया है। बुधवार को विकास खण्ड शिकोहाबाद के गांव आरौंज में गौ संरक्षण केंद्र पर जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार कुरील, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, डीसी मनरेगा, वीडीओ शिकोहाबाद सहित अपनी टीम के साथ पहुंचे। वहां आयोजित जन सहभागिता कार्यक्रम में गायों के हरे चारे के लिए 11000 रू0 की धनराशि का चैक ग्राम प्रधान को सौंपते हुए लोगों को संदेश दिया कि वह परिवार में किसी भी छोटी-बडी खुशी जन्मदिन, विवाह, शादी वर्षगांठ आदि के मौके पर अपनी-अपनी क्षमताओं के अनुसार 10, 20, 50 गायों के लिए अपने क्षेत्र के गौ संरक्षण केंद्रों पर हरा चारा या उसके लिए धनराशि दान करें।
उन्होने खण्ड विकास अधिकारी शिकोहाबाद व ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि गायों के लिए हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और अब यह व्यवस्था रूकनी नही चाहिए, उन्होने इस अवसर पर गायों को अपने हाथों से गुड व हरा चारा भी खिलाया। उन्होने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वह जनपद की सभी गौ संरक्षण केंद्रों पर वहां के क्षेत्रीय सम्पन्न लोगों, जनप्रतिनिधियों, समाज सेवी संस्थाओं आदि के सहयोग से गायों के लिए हरा चारा उपलब्ध करवाऐं और गायों के स्वास्थ्य का नियमित अंतराल पर परीक्षण कराते रहें। कार्यक्रम के दौरान उन्होने गाय पालने के इच्छुक गांव गढिया आरौंज निवासी सुमित कुमार को दो गाय, विवेक कुमार को दो गाय एवं देवेन्द्र कुमार को एक गाय प्रदान की।