फिरोजाबाद। 108 आचार्य सुरत्न सागर के चार्तुमास के अवसर पर अखिल भारतीय पल्लीवाल महासभा द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन छदामी लाज जैन मंदिर में किया गया। जिसमें 35 लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन विनोद जैन मिलेनियम द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. हंसराज सिंह ने कहा कि रक्तदान ऐसा दान हैं जो केवल जरूरतमंद मरीजों को ही दिया जाता है। इस दान का दुरूपयोग होने की संभावना नहीं है। कार्यक्रम में अनूप चंद्र जैन एडवोकेट, मनोज जैन, प्रदीप जैन, योगेन्द्र जैन, संजीव जैन डब्बू, राजेश जैन, प्रमिल जैन एडवोकेट, संजीव जैन नीटू, धर्मेन्द्र जैन पाॅपी, सुधीर जैन, कीर्ति जैन, सैजल जैन, राजा जैन आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 460