केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का चाॅदी मुकुट एवं 51 किलो की माला पहनाकर हुआ स्वागत
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा का कठफोरी पर वरिष्ठ भाजपा नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री स्व. सुंदर सिंह बघेल के प्रतिष्ठान पार्थ पैलेस पर विशाल जनसभा में जन आशीर्वाद यात्रा के नायक केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का क्षेत्रीय जनता ने फूल मालाओं पहनाकर शानदार स्वागत किया गया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल ने केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का 51 किलो की माला, साफा एवं चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रो. बघेल ने कहा कि केंद्र में मोदी एवं प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार जनता के कल्याण के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। यह सरकार गांव गरीब और किसान के लिए झुग्गी झोपड़ी के इंसान के लिए बेरोजगार नौजवान के लिए दलितों के उत्थान के लिए और महिलाओं के सम्मान के लिए काम कर रही है। महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, बालिकाओं के लिए सुकन्या योजना, गरीबों के लिए आवास योजना एवं प्रधान मंत्री खाद्य सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, श्रमयोगी कल्याण योजना, किसान सम्मान निधि, व्यापारी सम्मान निधि, आदि योजनाओं को सीधा लाभ गरीबों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी और योगी की सरकार में गुंडागर्दी पर अंकुश लगा है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष मानवेंद्र प्रताप सिंह लोधी, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, सांसद चंद्रसेन जादौन, महापौर नूतन राठौर, मैनपुरी से लोकसभा प्रत्याशी इंजीनियर प्रेम सिंह, मंडल अध्यक्ष विकास तोमर, चेयरमैन सिरसागंज सोनी शिवहरे, चेयरमैन जसराना अवनीश गुप्ता, ब्लॉक महावीर बघेल, संजीव यादव, दयाराम बघेल प्रधान, के.पी. सिंह बघेल, उमाशंकर मिश्रा, अशोक गर्ग, रामनरेश कटारा, राधेश्याम यादव आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला महामंत्री भगवानदास शंखवार एवं अध्यक्षता ग्राम एलमपुर के प्रधान दयाराम बघेल ने की। वहीं आसफाबाद चैराहे पर भाजपा के बृजप्रांत पिछड़ा वर्ग मोचा के उपाध्यक्ष डा. एसपी लहरी द्वारा केंद्रीय कानून एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल का स्वागत किया गया। इस दौरान राजकुमार छिब्बर, प्रमोद श्रीवास्तव, पार्षद मीरा शर्मा, विनोद राठौर, संतोष राठौर, निर्मल शर्मा, सत्यवीर सिंह गुर्जर, अरविंद शर्मा आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh