फिरोजाबाद। महापौर ने नगर आयुक्त संग बुधवार को परशुराम पार्क एवं ओवर ब्रिज के नीचे वेडिंग जोन में चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।
बुधवार की सुबह महापौर नूतन राठौर नगर आयुक्त प्रेरणा शर्मा संग सबसे पहले परशुराम पार्क पहुंची। जहाॅ उन्होंने पार्क में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद फिरोजाबाद क्लब चैराहे से दाऊदयाल काॅलेज तक राष्ट्रीय राजमार्ग नं. 2 के ओवर ब्रिज के नीचे वेडिंग जोन पर चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान वेंडिंग जोन में चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता का परखा। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को दिशा-निर्देश देते हुए तय समय सीमा में गुणवत्ता पूर्वक कार्य किये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सुनील मिश्रा (क्षेत्रीय पार्षदपति), राजेश कुमार (सहायक अभियंता), अमित कुमार, विभोर कुमार (अवर अभियंता), अरविन्द भारती (सफाई निरीक्षक) आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh