फिरोजाबाद। समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर छात्रसभा के प्रदेश सचिव जगमोहन यादव ने राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को पत्र लिखकर निजी स्कूलों संचालकों के द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने की मांग की है।
छात्रसभा के प्रदेश सचिव जगमोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने न्यायालय में एक हलफनामा दिया कि निजी विद्यालयों के द्वारा केवल ट्यूशन फीस के अलावा कोई और फीस नहीं ली जायेगी। जबकि प्रदेश के अधिकांश निजी स्कूल संचालक मनमानी कर रहे है। निजी विद्यालयों ने अपनी मनमानी करते हुए अपनी स्कूली फीस ट्यूशन शुल्क में मिला कर स्कूली छात्रों से वसूली जा रही है। वही दूसरी तरफ इन विद्यालयों के अध्यापकों को सैलरी भी नहीं दी जा रही। समाजवादी छात्र सभा इसके खिलाफ अभियान चलाकर विरोध करेगी। समाजवादी छात्रसभा ने तत्काल प्रभाव से फीस बृद्धि एवं निजी स्कूल संचालको के द्वारा की जा रही मनमानी को रोकने की मांग की है। साथ ही उन्हांेने कहा कि अगर स्कूल संचालकों के द्वारा मनमानी फीस वृद्धि को नही रोका गया। तो समाजवादी छात्रसभा सड़कों पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होगी।