शिकोहाबाद। नगर मे स्वतंत्रता दिवस सरकारी, गैर सरकारी, सामाजिक, शिक्षक व व्यापारियों ने धूमधाम से मनाया। सरकारी, गैर सरकारी दफ्तरों में व्यापारियों व समाजिक संस्थानों मे झंडारोहण कर शुभकामनायें दी गई। तहसील मे उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने, नगर पालिका में अवधेश कुमार व मुमताज वेगम ने थाना मे थाना प्रभारी के अलावास नगर के व्यापारियों व समाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह ध्वजारोहण कर शुभकामनायें दी। वही नगर के शिक्षको द्वारा अपने-अपने शिक्षण संस्थानों मे झंडा रोहण किया गया। जिसमें .जेएस यूनिवर्सिटी मे कुलपति डा.सुकेश यादव व डा. गीता यादव ने, एफएस यूनिवर्सिटी मे डा. दिलीप यादव ने, संत जनूवावा महाविद्यालय व सेंट जा वी कालेज आफ एजूकेशन मे डा. रामकैलाश यादव ने, ओमवीर सियाराम महाविद्यालय मे डा. विनोद यादव व अजय यादव ने, एलएन कालेज मे डा. अरविन्द यादव ने, वृह्मा देवी महाविद्यालय व विवेका नन्द विद्यापीठ मे विजेन्द्र यादव व विकास यादव ने, आदर्श कृष्ण महाविद्यालय मे डा. यूसी यादव ने, शांती देवी आहूजा गर्ल्स कालेज आफ एजूकेशन व यंग स्कोलर एकेडमी मे डा. अजय अहूजा व संजीव अहूजा ने ओम डिग्री कालेज मे डा. यतीन्द्र यादव, वीडीएम महाविद्याल में नीता सक्सेना ने, गार्डनियां इण्टर कालेज मे भूपेन्द्र यादव ने, न्यू गार्डनियां पब्लिक स्कूल मे जयवीर सिंह तोमर ने, न्यू सिटी पब्लिक स्कूल मे दरमन सिंह ने, डीआर इण्टर कालेज मे ओमप्रकाश यादव ने, डीसेन्ट पब्लिक स्कूल मे प्रियव्रत यादव ने, ब्लूमिंग वड्स पब्लिक स्कूल मे राज पचैरी ने, ज्ञानदीप इण्टर कालेज मे रजनी यादव ने, मधु माहेश्वरी गर्ल्स कालेज मे रेखा गुप्ता ने, शिकोहावाद पब्लिक स्कूल मे केडी शर्मा व ई. सुमित शर्मा ने, नेहा अतिथ्य ग्रह में अनिल माथुर व शाश्वत माथुर ने, ग्रीन पार्क मे मनोज गुप्ता व राजीव गुप्ता ने, कल्पतरु ट्रस्ट कार्यालय पर कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने, रॉयल कृष्णा ग्रुप ने कार्यालय मे नन्हे मुन्हे बच्चों के साथ व नगर के व्यापार मण्डलों ने ध्वाजारोहण कर स्वतन्त्रता दिवस मनाया। इस दौरान प्रसाद के रूप में बूँदी व फलो का वितरण किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh