फिरोजाबाद। जनपद पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो करोड़ से अधिक के चोरी के आभूषण बरामद किये है। पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा कर चोरों को जेल भेजा है।
एसएसपी अशोक कुमार ने बताया कि 5 अगस्त को शहर के बीचों बीच मोनार्क होटल के पीछे जलेसर रोड पर अरुण कुमार शर्मा के मकान के अंदर कमरे मे रखे लॉकर से भारी मात्रा मे सोने व चांदी के आभूषणो की चोरी हो गये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी अनूप कुमार भारतीय, थाना प्रभारी रामगढ़ हरवेन्द्र मिश्रा व सर्विलांस प्रभारी विक्रांत तोमर की टीम ने मंगलवार को दो चोर संतोष कुमार व रामनाथ पुत्रगण ओम प्रकाश बघेल निवासीगण नगला राधे पचवान, थाना नारखी को शनिदेव मंदिर के पीछे खाली पड़े स्थान से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी की घटना का इकाबल किया है। अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी गया सम्पूर्ण माल कीमत करीब 2 करोड़, 2 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात व नगदी बरामद हुई है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh