फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय आवाहन पर शिक्षकों ने दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर कार्य किया।
जिला अध्यक्ष उमेश चंद यादव ने कहा है कि सरकार जनता की नजर में शिक्षकों को नाकारा साबित करने की कोशिश कर रही है। उनके इन इरादों को शिक्षक कभी भी पूरा नहीं होने देगा। शिक्षक हमेशा समाज का दर्पण रहा है राष्ट्र का निर्माता रहा है। उन्होंने कहा कि आज विद्यालयों की स्थिति बहुत ही दयनीय स्थिति में है। विद्यालय भवन जर्जर हो रहे हैं बच्चों को बैठने के लिए स्थान नहीं है। सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही। साथ ही कहा कि 24 तारीख तक हम काली पट्टी बांधकर ही कार्य करेंगे। वहीं 25 तारीख को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देंगे।
About Author
Post Views: 342