शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ किया आक्रोश प्रकट
फिरोजाबाद। उ.प्र माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले सोमवार को शिक्षकों ने हाथों में काली पट्टी बांधकर सरकार के रवैय के खिलाफ आक्रोश प्रकट किया।
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने कहा कि आज शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर सरकार द्वारा दो पारियों में विद्यालय चलाने को लेकर विरोध दर्ज कराया है। जिसको लेकर 15 सूत्री मांग के लिए 25 अगस्त को जिला विद्यालय कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के शिक्षण कार्य के लिए एक समय अवधि है। परंतु यह तानाशाह सरकार शिक्षकों को बंधुआ मजदूर की तरह से साढ़े 8 घंटे से लेकर 10 घंटे तक कार्य लेने के लिए विवश कर रही है। जिसको लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश है।
About Author
Post Views: 283