फिरोजाबाद 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वूमेन वेलफेयर क्लब द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल ब्लड बैंक में किया गया। जिसमें 11 रक्तदाताओं द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए वूमेन वेलफेयर क्लब की अध्यक्षा रश्मी गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न विषम परिस्थितियों में जनपद में जरूरतमंदों के लिए रक्त का अभाव हो गया है। यह रक्तदान शिविर संजीवनी देने का कार्य करेगा। अमित गुप्ता अध्यक्ष एस.ए. ब्लड डोनेशन क्लब संयोजक यूथ व रक्तदान समिति इंडियन रेड कॉस सोसाइटी ने कहा कि रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य असहाय, बेसहारा, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों, एनीमिया, डायलिसिस, कैंसर मरीजों को निःस्वार्थ सेवा भावना से निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराना है। ताकि रक्त के अभाव में किसी की जान न जा सके। शिविर में क्लब की सचिव मोहिनी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रीना शर्मा, नानू उपाध्याय, गौरी गर्ग, अर्नव गुप्ता, रीना शर्मा, उर्वशी, रेखा उपाध्याय, ईशा, तुषार, मोहिनी, विशाखा, प्रीती, नीतू तिवारी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ गरिमा सिंह, डॉ राजीव पचैरी, रीतेश आर्य आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh