फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज क्षेत्र के गांव तिलियानी में दो पक्षों में कुत्ते को लेकर हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों ने हमलावार के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।
थााना सिरसागंज क्षेत्र के गांव तिलियानी निवासी 55 वर्षीय रामकेश यादव पुत्र जयपाल सिंह के परिजनों को विवाद विगत रात्रि में कुत्ते के काटने को लेकर पडा़ेस के ही दीपा के कुत्ते ने रामकेश के भतीजे कृष्णा को लेकर हो गया था। रात्रि में मामला शांत हो गया। लेकर पुनः सुबह विवाद होने पर दीपा के परिजनों ने रामकेश को गोली मार दी। मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपा ने तीन गोली मारी है, जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर थाना प्रभारी के साथ इलाका पुलिस पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh