फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब तत्वावधान में आगामी स्वतंत्रता दिवस के सप्तदिवसीय कार्यक्रम के षष्ठम दिवस पर प्रथम बार वर्चुअल स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान वैज्ञानिक सरसीवी रमन के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस विषय पर वर्चुअल स्वच्छता की शपथ में जनपद के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया गया । विद्यार्थियों ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शपथ ग्रहण करते हुए अपने घर को स्वच्छ रखने के साथ अपने घर के आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखने के लिए संकल्प लिया। इसके साथ ही विद्यार्थियों ने अपने परिवारीजनों, ग्रामवासियों, नगरवासियों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों के देशभक्ति के जज्बे की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में आयुष्मान, तनिष्का जैन, दिव्यांश अरण्य चतुर्वेदी, हर्षित, पीयूष, वैष्णवी, प्रांजल, श्रेयांश जैन, जोया, शौर्य, वात्सल्य, मैत्री, अंकुश, आयु जैन, श्रेया, शगु,न अंशिता, शिवानया, आकृति, निष्ठा, वैष्णवी, प्रतीक, आर्यवी, दक्ष, शुभी सोलंकी, राशिका दीक्षित, खुशी, वंशिका यादव, लक्ष्मी मीना, गरिमा पूनिया, तरुण पूनिया, ओम यादव, साधना, हिमानी, उत्कर्ष सिंह, ईशांत गौतम, निशा कुमारी, वर्षा कुमारी, सौरव कुमार आदि ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब की ओर से इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh