फिरोजाबाद। सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। कई संस्थाये आगे आकर सेवा कार्य करने में लगी हुई है। अवकाश पर घर आये भारतीय सेना एयरफोर्स के जवान द्वारा राजस्व कर्मी तहसील सदर को लेटलेट्स डोनेशन किया गया।
शनिवार को एक आपातकालीन केस में ट्रॉमा सेंटर हॉस्पीटल में भर्ती तहसील फिरोजाबाद सदर के राजस्वकर्मी संजय सिंह डेंगू से पीड़ित के लिए बी पॉजीटिव प्लेटलेट्स (जम्बो पैक) की अति आवश्यकता हुई। मरीज की प्लेटलेट्स मात्र 25000 रह गई थी। ’ब्लीडिंग किसी भी वक़््त हो सकती थी। परिजनों के संपर्क करने पर केस की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल बी पॉजीटिव डोनर श्याम सुंदर यादव निवासी नगला सदासुख जो कि भारतीय सेना एयरफोर्स सिरसा में कार्यगत है। छुट्टी पर घर पर आये है। सूचना मिलने पर तुरंत अपने बड़े भाई एसए ब्लड डोनेशन क्लब कोऑर्डिनेटर व यादव महासभा के जिलाध्यक्ष डॉ अवधेश यादव एड. के साथ पहुँचकर प्राइवेट ट्रामा सेंटर ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स डोनेट की। इस दौरान अमित गुप्ता अध्यक्ष एसए ब्लड डोनेशन क्लब व संयोजक यूथध्रक्तदान समिति इंडियन रेड कॉस सोसाइटी व लेखपाल संजय यादव मौजूद रहे। श्याम सुंदर यादव के निःशब्द सेवा कार्य के एसए ब्लड डोनेशन क्लब व भारतीय रेड कॉस सोसाइटी कोटि कोटि नमन व उज्ज्वल भविष्य व दीर्घायु की कामना करती है।