बताया-उनके त्याग और बलिदान के कारण स्वर्ण अक्षरों में दर्ज उनका नाम
फिरोजाबाद-राठौर समाज ने एकजुटता के साथ रसूलपुर थाने के पास स्थापित वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास जी की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित होकर उनकी 383वीं जन्म जयंती मनाई। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर श्रीमती नूतन राठौर रहीें। जिन्होंने माल्यार्पण करते हुये उनको नमन किया और उसके बाद हवन यज्ञ आदि करके पूजन भी किया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुये महापौर नूतन राठौर ने बताया कि आज वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर जी की 383वीं जन्म जयंती है इस उपलक्ष्य में राठौर समाज के सभी कार्यकर्ता सारा राठौर समाज उपस्थित हुआ है, जैसा कि वीर राठौर जी के बलिदान त्याग की कहानियां है वह हम सभी के लिये प्रेरणास्त्रोत है बचपन में ही उनके त्याग की कहानी जो सुनी जाती है क्योंकि कहा जाता है कि केवल मेवाड ही नहीं अथवा उनका पूरा नाम उनके त्याग बलिदान की वजह से स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है इसको लेकर समस्त समाज को ढेर सारी बधाई व शुभकामनायें देना चाहती है उनके अंदर जो तेज दिखाई देता है हर एक व्यक्ति उनसे प्रेरणा ले वह खुद उनके जैसा बने। जिसमे नगर निगम महापौर नूतन राठौर के अलावा राठौर महासभा जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर, प्रदेश अध्यक्ष दिनेश राठौर, प्रदेश उपाध्यक्ष हरीशंकर राठौर, पार्षदपति संजय राठौर, पार्षदपति गेंदालाल राठौर, पार्षदपति सतीश राठौर, पार्षद, विनोद राठौर, पार्षद अशोक राठौर, मंगल सिंह राठौर, ईशु राठौर, रजत राठौर, मनीष राठौर आदि समाज के लोग उपस्थित रहे।