फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी की एक बैठक घर संसार बाई पास रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते प्रदेश महासचिव प्रभारी फिरोजाबाद प्रकाश प्रधान ने कहा कि 19, 20 और 21 अगस्त को पार्टी द्वारा जय भारत महा संपर्क अभियान को पार्टी जिले की प्रत्येक न्याय पंचायतों की ग्राम सभा और ब्लॉक स्तर पर चलायेगी।
उन्होंने बताया कि 19 अगस्त को जनपद में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता चयनित गांव में वार्डों में 75 घंटे तक रुकेंगे और आम लोगों से मुलाकात कर कॉग्रेस पार्टी के योगदान के विषय में बताएंगे। इस दौरान 80 न्याय पंचायतों में प्रत्येक न्याय पंचायत की एक ग्राम सभा में पार्टी कार्यकर्ता गांव और वार्डों में अपने पड़ाव के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित करने के साथ-साथ श्रमदान भी करेंगे। जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने बताया 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के दौरान पार्टी कार्यकर्ता चुनिंदा गांव में संविधान की शपथ दोहराएंगे। इस दौरान स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिवारों तथा वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा। मेरा देश मेरा गांव अभियान के तहत ग्रामीण इलाकों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें बढ़ती महंगाई, किसानों को हो रही समस्या, छुट्टा पशुओं की समस्या तथा बेरोजगारी, महिला सुरक्षा जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। बैठक में जिला प्रवक्ता मनोज भटेले, जिला महासचिव दुष्यंत कुमार धनगर, वरिष्ठ कांग्रेसी धर्मसिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष छेत्रपाल सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष दाऊद खान, ब्लॉक अध्यक्ष शिकोहाबाद अवनीश यादव, ब्लॉक अध्यक्ष फिरोजाबाद रामशंकर राजोरिया, ब्लॉक अध्यक्ष नारखी धीरेंद्र जुरेल, ब्लॉक अध्यक्ष टूंडला हेमंत निषाद, ब्लॉक अध्यक्ष मदनपुर संदीप यादव भीम, रामसेवक वैध जिला महासचिव, जगदीश बाल्मीकि जिला सचिव, जितेंद्र राठौर, रघुनंदनदास कठेरिया, सतीश अग्रवाल नेताजी, श्याम बिहारी सविता आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार