फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र न्यू तिलक नगर सुभाष कालोनी 467ध्1 निवासी पूनम जैन के ससुर का देहांत हो गया था उनके यहां सो गई थीं यहां सुबह आने पर पता चला सब चोरी हो गया, उन्होंने बताया अलमारी से सारी चीजें, नगद पचास हजार, एलबम, भगवान जी के पैसे, स्पीकर, एलईडी, चेन, लॉकेट आदि सब चोरी हो गया।
वहीं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती पूनम शर्मा भी मौके पर पहुँची। उन्होंने मीडिया को बताया कि इनके ससुर जी एक्सपायर हो गए थे तो वहीं सोने ताला बाहर से लगाकर चली गई थीं। तो चोरों ने रात को ताला तोड़कर आराम से यहां सब चीज ज्वैलरी, एलबमव भगवान जी के मंदिर से पैसे सब ले गए, एफडीआर ज्वैलरी व अन्य सामान करीब पांच छह लाख का सामान ले गए। सूचना पुलिस को भी दी गई। कहना था अगर पुलिस सख्ती से पता लगाए तो ऐसा नहीं है चोरों का पता नहीं चले। फिलहाल पीड़ित महिला का रो रो कर बुरा हाल था।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार