फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार मंडल आगरा गेट सुभाष बाजार समिति द्वारा एक ज्ञापन एसपी सिटी को सौपा गया है। जिसमें दुकानों के सामने लगने वाले आॅटो को व्यवस्थित ढ़ंग से लगवाने की मांग की है।
गुरूवार महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा के नेतृत्व में आगरा गेट सुभाष बाजार समिति द्वारा एसपी सिटी डा. मुकेश चंद्र को सौंपा है। जिसमें कहा है कि सुभाष चैराहे से लेकर बस स्टेंड के सामने तक आॅटो, ई-रिक्शा चालक मनमाने ढ़ंग से सवारियों के इंतजार में घंटो के हिसाब से दुकानो के सामने खड़े रहते हे। इसके कारण सामान खरीदने ग्राहक नहीं आ पाते है। आॅटो चालकों से कुछ कहते तो अभद्रता पर उतर आते है। व्यापारियों ने आॅटो, ई-रिक्शा को व्यवस्थित ढ़ंग से खड़ा कराने की मांग की है। जिससे व्यापारियों को परेशानी न हो सके। ज्ञापन देने वालों में परसराम लालवानी, दीपक गुप्ता, अर्जेश उपाध्याय आदि रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार