विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय ध्वज को दी वर्चुअल सलामी
फिरोजाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में आगामी स्वतंत्रता दिवस के सप्तदिवसीय कार्यक्रम के चतुर्थ दिवस पर प्रथम बार वर्चुअल सलामी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए. पी.जे अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस विषय पर वर्चुअल सलामी में जनपद के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया गया। जिसमें कहा कि विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊँचा रहे हमारा। वर्चुअल सलामी में विद्यार्थियों ने अपने घर से राष्ट्रीय ध्वज के प्रति समर्पण प्रदर्शित करते हुए उसके सम्मान में सलामी दी। उन्होंने विद्यार्थियों के देशभक्ति के जज्बे की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का तकनीकी संचालन अर्चित जैन ने किया। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब की ओर से इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

About Author

Join us Our Social Media