फिरेाजाबाद। गुरूवार को राष्ट्र सेविका समिति के तत्वावधान में गुरू दक्षिणा कार्यक्रम का आयोजन लहरी भारत गैस शीतला नगर आसफाबाद पर आयोजित किया गया।
गुरू दक्षिणा कार्यक्रम में डा. निशा गुप्ता ने बहिनों के हदृय में देश भक्ति की भावना का संचार करते हुए कहा कि एक महिला अपनी शक्तियो को पहचानकर देश, समाज एवं परिवार को किस ऊचाईयों पर ले जा सकती है। जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है। आज हर क्षेत्र में महिलाऐं पुरूषों से आगे है। आज देश को संस्कारित एवं देश भक्त माॅ बहनों की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संयोजन डा. लक्ष्मी लहरी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तूलिका अग्रवाल एडवोकेट व संचालन सावित्री यादव ने किया। इस दौरान डा. मीरा शर्मा, मोनिका गुप्ता, तनु दुबे, विभूति वर्मा, सुशीला श्रीवास्तव, सोनिका श्रीवास्तव, राजुकुमारी कुशवाहस, गौमा देवी, विमला देवी राठौर, अनीता राठौर, कुमारी अदिति लहरी आदि मौजूद रही।