फिरोजाबाद/12 अगस्त/सू0वि0 अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0),उप जिला निर्वाचन अधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया है कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावली में निरन्तर पुनरीक्षण-2021 के अन्तर्गत दिनांक 15.01.2021 से जिन मतदाताअें द्वारा अपना नाम बढा़ये जाने हेतु अपने यूनिक मोबाइल नम्बर से भारत निर्वाचन आयोग के NVSP Portal के माध्यम से पंजीकृत कराते हुये आवेदन आॅनलाइन किया गया है। उनके मोबाइल नम्बर निर्वाचक नामावली के डेटावेस में उपलब्ध है, वे मतदाता Voter Helpline Mobile App अपने मोबाइल फोन के Google Play Store से डाउनलोड कर या NVSP Portal पर अपना ई0 मतदाता फोटो पहचान पत्र (E-EPIC) डाउनलोड कर सकते है।
उक्त डाउनलोडिंग कार्य में कोई समस्या आ रही हो तो विषेष कैम्प दिवस दिनांक 14.08.2021 (द्वितीय शनिवार) को अपने नजदीकी मतदेय स्थल में पूर्वांहन 11.00 बजे उपस्थित होकर बूथ लेविल आफिसर (बी0एल0ओ0)/सुपरवाईजर से संपर्क कर डाउनलोडिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार