नौजवान, व्यापारियों, छात्र व महिलाओं को देखते हुए जनहित में उठाई यह समस्या

फिरोजाबाद – समाजवादी पार्टी के एमएलसी डॉ दिलीप यादव ने सपा कार्यकर्ताओ के साथ डीएम कार्यालय पर दबरई और शिकोहाबाद को लोकल परिधि में लाकर टोल टैक्स मुक्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। फ़िरोज़ाबाद जिले की सीमा के 2 स्थानों से टोल टैक्स लिए जाते हैं। नियमानुसार एक टोल टैक्स होना चाहिए साथ ही टूंडला के पास जो टोल टैक्स है, अभी कुछ दिन पूर्व दोगुना टोल कर दिया गया है। ऐसे मंदी के दौर में टोल टैक्स बढ़ाया गया है जो कि गलत है। चूंकि जनपद फ़िरोज़ाबाद की सीमाओं में दो टोल टैक्स आते हैं टूंडला व कठफोरी टोल टैक्स 20 किलोमीटर की परिधि को एन एच ए आई लोकल दूरी मानती है । जबकि टूंडला टोल टैक्स से पुलिस लाईन दबरई जिला मुख्यालय 20 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित है इसमें शिकोहाबाद की सीमा भी इसी परिधि से बाहर है जिनसे पूरा टोल टैक्स लिया जाता है। आग्रह किया कि जनहित में नौजवान, व्यापारियों, छात्र व महिलाओं को देखते हुए मुख्यालय दबरई में शिकोहाबाद को सम्मिलित करते हुए टूंडला व कटफोरी टोल प्लाजा से जिले के लोकल लोगों को आगमन छूट के लिए 20 किलोमीटर से 30 किलोमीटर की दूरी बढ़ाकर दबरई व शिकोहाबाद को भी लोकल परिधि में लाकर टोल टैक्स मुक्त करने की बात कही।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh