शिकोहाबाद – पारिवारिक विवाद में महिला और उसकी बहिनों को पति समेत अन्य ससुराल वालों ने कमरे में बंद कर बेरहमी से पीटा। मारपीट में विवाहिता को गंभीर चोटें लगी हैं। परिजन उसको साथ लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है पिंकी पत्नी दिलीप कुमार निवासी आवास विकास कालोनी अपने ससुरालियों के साथ रहती है बुधवार को महिला की बहिनें, मां भी आ गई आरोप है कि तभी दिलीप के बुआ का लड़का धर्मेंद्र आया और गाली गलौज करने लगा। जब इसका विरोध किया तो पति समेत अन्य ससुरालियों ने उनको कमरा बंद कर मारा पीटा जिससे वह घायल हो गई। जब ससुराल वालों ने कमरे को खोला तब महिला और उसके परिजन थाना पहुंचे जहां ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई। वहीं पुलिस ने घायल महिला का चिकित्सीय परीक्षण करवाया। पुलिस जांच में जुटी है।
About Author
Post Views: 460