फिरोजाबाद थाना नारखी के गांव कछपुरा से एक सप्ताह पूर्व लापता हुए किशोर का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोर की तलाश शुरू कर दी है।
कछपुरा निवासी राजकुमार जादौन का 17 वर्षीय पुत्र प्रवीन जादौन दो अगस्त को साइकिल द्वारा थाना खैरगढ़ क्षेत्र के किसी गांव में काम करने की कह कर निकला था। उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी परंतु उसका कोई सुराग नहीं लगा। उन्होंने रिश्तेदारों में भी खोजा लेकिन वह कहीं नहीं पहुंचा। इसके पश्चात परिजनों ने थाना नारखी में लापता होने की तहरीर दी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता किशोर का सुराग लगा रही है।

अलग-अलग थाना क्षेत्र में कई लोगों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
फिरोजाबाद जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस कार्रवाई करते हुए कई अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है।
थाना मटसेना पुलिस टीम द्वारा दहेज प्रतिषेध अधिनिमय मे वांछित अभियुक्त विकास कुमार पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी मटामई को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। वहीं दूसरी घटना में थाना मक्खनपुर पुलिस टीम द्वारा 09 वांछित अभियुक्तगण अनिल कुमार, हरिराम, लोकेश, सुघर सिहं, रोहित, नीरज, राजकुमार, दिलीप, लालू आदि लोगों को किया गिरफ्तार।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार