फिरोजाबाद। प्राचीन व ऐतिहासिक स्थल शाही बड़ा इमामबाड़ा में होने वाले मुहर्रम के धार्मिक आयोजनों को लेकर शाही बड़ा इमामबाड़ा मुहर्रम कमेटी के जनरल सेक्रेट्री व शहर काजी सैय्यद शाहनियाज अली ने नवागत नगर आयुक्त प्रेरणा सिंह से मुलाकात कर व्यवस्थाऐं को दुरूस्त कराने की बात कही।
शहर काजी ने नगर आयुक्त को बताया कि प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर जनपद के मुहर्रम कार्यक्रमो का मुख्य केन्द्र बिन्दु है। जहाँ सैंकड़ो वर्षो से हजारो की तादात में महिलाए, बच्चे व वृद्धजन अकिदतमंदो की आवाजाही रहती है। उक्त स्थल पर काफी आव्यवस्थाऐं हावी है। प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा परिसर वाले मुख्य मार्ग जो कि इमामबाड़ा चैराहा से लेकर इरफान पहाड़ी व संतोषी हलवाई तक बुरी तरह क्षतिग्रस्त है। जहाँ जगह-जगह गहरे गड्डे हैं, खरंजे टूटे पड़े है। जिससे राहगीरो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जहाँ मुहर्रम माह को देखते हुए जल्द ही सड़क निर्माण व मरम्मत कार्य कराएं जाने की आवश्यकता है। वहीं चैकी गेट आफसेट प्रेस वाली गली, शीशग्रान, साठ फुटा रोड, नारायण नगर, कश्मीरी गेट, शेखू चैराहा, रामगढ़ व नई आबादी में भी पेचवर्क व निर्माण कार्य की काफी जरूरत है। साथ ही प्रकाश व्यवस्था हेतु पोल पर स्ट्रीट लाइट लगवाएं जाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त ने आश्वस्त किया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा पूर्व वर्षो की भाँति इस वर्ष भी प्राचीन शाही बड़ा इमामबाड़ा के साथ-साथ सभी जगह बेहतर इन्तजामात किये जायेंगे। इस दौरान शहर काजी के साथ मुहर्रम इन्तजामिया कमेटी के अध्यक्ष दिलशाद अली राजू, कमर आलम साबरी, मुहम्मद उमर फारूक, अखलाक खान व खालिद जमाल सिद्दीकी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद श्री सौरभ दीक्षित के निर्देशन में कस्बा सिरसागंज स्थित यादव मार्केट में हुई चोरी की घटना का 24 घंटे के अन्दर सफल अनवारण करते हुए दो शातिर चोरों को चोरी के आभूषणों सहित किया गिरफ्तार