पुलिस करती रही खुलवाने का प्रयास, फिलहाल स्थिति जस की तस
फिरोजाबाद शहर के गांधी पार्क चौराहा पर दोपहर जाम लग गया, देखते हीनदेखते इस जाम को तकरीबन एक घंटे से ऊपर का समय हो गया, कई वाहन जिसमें फाॅर व्हीलर, टू व्हीलर जाम में फंस गये। सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गयी और जाम को खुलवाने का प्रयास किया जाता रहा, चूंकि यह शहर का सबसे व्यस्ततम चौराहा है यहां पर जाम लगने से चारों तरफ के मार्गो पर दिक्कत होती है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा जाम खुलवाने का प्रयास जारी था, जाम लगने से कई वाहन चालक ऐसे थे जिन्हें समय पर अपने गंतव्य को पहुंचना था पर वे मजबूर थे क्योंकि उनका वाहन इस जाम में जो फंसा था।
About Author
Post Views: 336