फिरोजाबाद जिला प्रोबेशन अधिकारी सीमा मौर्या ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि मा0 मुख्यमंत्री जी की नई पहल के अनुसार मिशन शक्ति 3.0 अभियान के अन्तर्गत ‘‘हक की बात जिलाधिकारी के साथ‘‘ कार्यक्रम का आयोजन 11 अगस्त 2021 को प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक किया जा रहा है जिसमें जनपद की बालिकाओं व किशोरियों एवं महिलाओं द्वारा दूरभाष सं0 05612-285001, 285063 पर यौन हिंसा, लैंगिक असमानता, घरेलू व दहेज हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न आदि के सम्बन्ध में संरक्षण, सुरक्षा तंत्र, सुझावों हेतु सीधे जिलाधिकारी से संवाद किया जा सकेगा एवं अपनी समस्यों/परेशानियों से अवगत करा सकें गीव अपनें सुझाव भी दिये जा सकेंगे।
About Author
Post Views: 289