सिद्धेश्वरनाथ मंदिर पर हुआ भव्य रूद्राभिषेक, सजाया गया भव्य फूल बंगला
फिरोजाबाद-श्री बाबा महाकाल भक्त मण्डल समिति द्वारा श्री बाबा महाकाल पालकी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान श्री बाबा महाकाल पालकी राधाकृष्ण मन्दिर से सेंट्रल चौराहा, बर्फखाना चौराहा होती हुई डाकखाना स्थित मन्दिर श्री सिद्धेश्वरनाथ महादेव पर आकर संपन्न हुई। जिसमें काफी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं में अपार उत्साह नजर आया। वहीं सिद्धेश्वर नाथ मंदिर पर सुबह चार बजे से भव्य रूद्राभिषेक एवं मुख्य आकर्षण के रूप में दिल्ली द्वारा राजपूत एण्ड पार्टी की अदभुत झांकी, भव्य फूल बंगला सजाया गया। डमरू यात्रा एवं पालकी मार्ग पर पुष्प वर्षा पालकी महोत्सव का मुख्य आकर्षण रहा। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालु कमेटी पदाधिकारियों संग मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 414