दिनांक 10.08.2021 को राजकीय रेलवे पुलिस अनुभागीय नियन्त्रण कक्ष से सूचना प्राप्त हुई कि रेलवे स्टेश के प्लेटफार्म नं0-4 पर पुरुष वेटिंग हॉल में एक लावारिस वैग पडा है जिसकी सूचना पर तत्काल थाने से विना समय गवाये मै प्रभारी निरीक्षक थाने पर मौजूद समस्त पुलिस फोर्स को साथ लेकर मय आरपीएफ फोर्स टूण्डला जं0 मय डॉग स्क्वायड मय इलेक्ट्रानिक उपकरण के नियंत्रण कक्ष द्वारा वताये गये स्थान पर पहुँचे तो वहाँ पहुँचकर नियंत्रण कक्ष द्वारा वताये गये स्थान को यलो टेप द्वारा चिन्हित किया गया व पूरे क्षेत्र को रस्सी से कवर कराकर सर्व प्रथम डॉग स्क्वायड द्वारा व मैटल डिटेक्टर टीम द्वारा चैक किया गया तो वहाँ एक प्लास्टिक का सफेद रंग का एक झोला मिला उक्त झोले में कुछ कागज व एक पानी की वोतल मिली इस कार्यवाही के दौरान वहाँ मौजूद यात्रियों को लाउड हैलर द्वारा घटना स्थल से दूर रहने व भगदड ना करने के निर्देश दिये गये चैकिंग के वाद पूर्ण विश्वास हो गया कि उक्त झोले में कोई विस्फोटक व संदिग्ध वस्तु नही है उक्त के उपरान्त उच्चाधिकारीगणो के निर्देशन में 15 अगस्त मोहर्रम माह को दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण प्लेटफार्म ,वेटिंग हॉल , रिटरनिंग हॉल,बुकिंग हॉल,सर्कुलेटिंग एरिया, लिफ्ट, पैदल पुल,कूडेदान आदि सम्पूर्ण रेलवे स्टेशन क्षेत्र में चैकिंग की गयी व आने-जाने वाली ट्रेनो की चैकिंग की गयी तो कोई संदिग्ध व्यक्ति-वस्तु नही मिली

नोट -नियंत्रण कक्ष से मिली सूचना पर तत्काल विना समय गवाये मय पुलिस फोर्स के घटना स्थल पर पहुँचा गया व वताये स्थान व सम्पूर्ण रेलवे स्टेशन की चैकिंग की गयी तो कोई संदिग्ध व्यक्ति-वस्तु नही मिली।

(योगेन्द्र यादव)
प्रभारी निरीक्षक
थाना –जीआरपी टूण्डला
अनुभाग-आगरा।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh