फिरोजाबाद जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने मंगलवार को विकास खण्ड शिकोहाबाद के गांव मोहब्बतपुर अहीर में आंगनबाडी केंद्र्र, सामुदायिक शौचालय व पंचायत घर में पुस्तकालय का लोकार्पण कर क्षेत्रीय जनता के लिए सौंपा। इस दौरान उन्होने पंचायत घर प्रांगण में बेल का पौधा लगाकर क्षेत्र वासियों को फलदार वृक्षारोपण करने का संदेश भी दिया।
जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही वह कल्पवृक्ष है, जो मन चाही मुराद को पूरी कर सकती है, उन्होने शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि आप सभी लोग बच्चों को खुब पढाए, इसके लिए सरकार ने आपके क्षेत्र में बेहतर नवीन आंगनबाडी केंद्र बनाया है और यहां सरकारी विद्यालय मौजूद हैं। जहां निःशुल्क शिक्षा, पुस्तकें, डेªस व मध्यान्ह भोजन इत्यादि की व्यवस्था स्कूलों में मौजूद है। उन्होने स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि सरकार द्वारा आपके क्षेत्र में बेहतर नवीन सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, जिसका आप उपयोग करें और साफ-सुथरा बनाकर रखें। उन्होने कहा कि स्वच्छता में ही स्वास्थ्य निहित है, इसलिए अपने आस-पास सभी लोग साफ-सफाई रखें। इस दौरान उन्होने स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया कराने पर जोर देते हुए कहा कि आपके क्षेत्र में भोलेबाबा स्वंय सहायता समूह अच्छा कार्य कर रहा है इसमें अधिक से अधिक महिलाऐ जुडे़ और रोजगार प्राप्त करें, इसके लिए सरकार पर्याप्त धनराशि दे रही है।
इसके उपरांत उन्होने संयुक्त चिकित्सालय शिकोहाबाद में निर्माणाधीन आॅक्सीजन प्लांट व कोविड आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देश दिए कि कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए अस्पताल की सभी आवश्यक व्यवस्थाऐं दुरूस्त कर लीं जाए। उन्होने निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन आॅक्सीजन प्लांट के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होने कार्यदायी संस्था को कडे़ निर्देश दिए कि वह पूरी गुणवत्ता के साथ जल्द प्लांट का निर्माण कार्य पूरा करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। यह लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ महत्वपूर्ण कार्य है। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी योगेन्द्र कुमार, भोले बाबा स्वंय सहायता समूह निदेशक मधु यादव, ग्राम प्रधान मोहब्बतपूर अहीर, आंगनबाडी कार्यकत्रियों सहित बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहें।

About Author

Join us Our Social Media