फिरोजाबाद जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में राजस्व टास्क फोर्स व कर-करेत्तर की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने वाणिज्यकर, स्टाम्प, आवकारी, परिवहन, विद्युत, सामाजिक वानिकी, लोक निर्माण, मण्डी, राजस्व विभाग सहित विभिन्न विभागों के निर्धारित किये गए लक्ष्य के सापेक्ष अब तक की गई राजस्व वसूली की एक-एक कर समीक्षा की।
उप सम्भागीय परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान कम प्रर्वतन होना व लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एआरटीओ को निर्देश दिए कि वह उपजिलाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्य करें। उन्होने यह भी निर्देंश दिए कि वह इस माह प्रवर्तन के कार्य में और अधिक तेजी लाते हुए रोड पर चलने वाले ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होने एआईजी स्टाम्प को निर्देश दिए कि वह तहसीलों में होने वाले बैनामों के बाद मौके पर जाकर उस स्थान का निरीक्षण कर लिया जाए ताकि स्टाम्प चोरी की कोई गुंजाइश शेष न रहनी पाए। आवकारी विभाग द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व प्राप्ति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए आवकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वह निरंतर शराब की दुकानों को चैक कराते रहे और लहन से बनने वाली अवैध शराब पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होने एसडीएम सदर व एआरटीओ को निर्देश दिए कि गुदाऊ क्षेत्र सहित जनपद में अवैध खनन पर प्रवर्तन द्वारा कड़ी कार्यवाही करें। उन्होने विद्युत की समीक्षा के दौरान एक्सईएन विद्युत शहर को निर्देश दिए कि वह बडे़ बकाएदारों पर कड़ी कार्यवाही करें, वही छोटे-छोटे लोगों को अनावश्यक परेशान न करें। उन्होने सभी तहसीलदारों को यह भी निर्दंेश दिए कि वह ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर लम्बित आय, जाति, मूल, निवास, हैसियत प्रमाण पत्रों को तत्काल निस्तारित करें। उन्होने कहा कि सभी संदर्भोेें का एक पोर्टल समाधान पोर्टल हो गया है, जिसकों प्रतिदिन सभी अधिकारी अवलोकन करते रहें और प्राप्त संदर्भांे को समयांतर्गत निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। बैठक मंे अपर जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट गुलशन, सभी उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कलेक्ट्रेट के सभी पटल सहायक उपस्थित रहेे।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh