फिरोजाबाद माता अमृता के पावन जन्मदिन के शुभ अवसर पर श्री हंस सत्संग मंदिर प्रभारी महात्मा सुधा भाई के नेतृत्व में संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में साध्वी सुधा बाई ने सद्भावना और भाईचारे का संदेश दिया।
साध्वी मदालसा बाई ने कहा कि जो भी व्यक्ति संसार में आया है। उसे एक दिन निश्चित रूप से शरीर छोड़कर यहां से जाना ही होगा। केवल आत्मा ही है जिसका ना कभी जन्म होता है और ना ही नाश होता है। वह तो अजर अमर अविनाशी है। वह तो प्रभु का एक अंश है। परमपिता परमात्मा भी अविनाशी है इसी बात का हमें सतगुरु महाराज ज्ञान कराते है।ं बहन अंकिता बाई ने कहा धर्म शास्त्रों का ज्ञान हमारे गुरु महाराज कराते हैं। कार्यक्रम के बाद मां अमृता का जन्मदिन केक काटकर व आरती पूजा करके मनाया गया। इसके बाद सभी प्रेमी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रेमी शंकर लाल, वीरपाल, शालिग्राम, रामबाबू, ब्रह्मदेव रामस्वरूप, राजपाल, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh