फिरोजाबाद यमुना किनारे नवनिर्मित सफीपुर श्री गौशाला पर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गौ-रक्षा प्रभाग एवं गौशाला परिवार के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने गौशाला गोद लेकर उनके संरक्षण का वीणा भी उठाया।
कार्यक्रम में नगर निगम महापौर नूतन राठौर ने कहा कि गौ सेवा से सनातन संस्कृति मजबूत होती है और हम सभी को यथासंभव गौ-सेवा में योगदान करना चाहिए। पूर्व मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि हम सभी लोगों को गौशालाओं कि संरक्षण की जिम्मेदारी उठानी चाहिए। मैंने अपने क्षेत्र की एक गौशाला को गोद लेकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। उन्होंने जिला प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि जिन माफियाओं व असमाजिक तत्वों द्वारा गौशाला अथवा चारागाह की भूमि पर कब्जा किया हुआ है उन्हें कब्जा मुक्त कराया जाए। पूर्व मंत्री ने कहा यदि हम लोग गौ उत्पादकों का सेवन करेंगे तो कैंसर आदि भयंकर बीमारियों से हमेशा दूर रहेंगे। फिरोजाबाद के ब्लॉक प्रमुख डॉ लक्ष्मी नारायण यादव ने कहा हमारी संस्कृति और परंम्परा में गौसेवा बसी हुई हुई है। गौ सेवा के लिए जहां भी मेरी आवश्यकता हो मैं तैयार हूं। जनप्रतिनिधियों द्वारा गौशालाओं को गोद लेने की परंपरा में उन्होंने भी एक गौशाला को गोद लेने का आश्वासन दिया। विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत ने गौ संरक्षण पर बल देते ह़ुये कहा कि गौ सेवा के लिये सभी तत्पर रहे। यदि कोई समस्या है तो में भी साथ देने को तैयार हूॅ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गो सेवा प्रांत प्रमुख रमाकांत उपाध्याय ने सभी उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि गौ माता की सनातन संस्कृति अवधारणा के अनुसार हम सब सेवा करें और जनप्रतिनिधि आदि लोग भी अपने अपने क्षेत्र में गौशाला गोद ले कर अथवा सहायता कर उनका संरक्षण करें। इससे पूर्व यमुना किनारे स्थित गौशाला परिसर में गौ पूजन के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों और गौ-सेवकों द्वारा गौ पूजन व वृक्षारोपण कर गौ संरक्षण का संकल्प लिया गया। इस मौके पर द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, राकेश तिवारी, ओम प्रकाश, रामप्रताप, बृजेश शर्मा, अशोक कुमार, पवन कुमार, ऋषि उपाध्याय, धर्मेंद्र, स्वामी पीसी शर्मा आगरा, पुरुषोत्तम शर्मा, अश्वनी शर्मा, कन्हैया तिवारी, हरिओम वर्मा, बनवारी लाल वर्मा, डॉ जितेंद्र वर्मा, सुबोध कुमार, अरविंद त्रिपाठी, रामनरेश कटारा, उमाकांत पचोरी, विजेंद्र सिंह यादव, अरिहंत जैन, मनोज कटारिया, सुशील शर्मा फतेहाबाद, महावीर सिंह राजपूत, देवेश भारद्वाज, गणेश शर्मा, राज कुमार पहलवान आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh