फिरोजाबाद दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा इस्लामिया इंटर कॉलेज के प्रांगण में सदर विधायक व सीडीओ की गरिमामयी उपस्थित दिव्यागजनों को ट्राई साइकिल एवं सहायक उपकरण प्रदान किये गये।
कार्यक्रम में सदर विधायक मनीष असीजा ने दिव्यागंजनों को संबोधित करते हुए कहा कि आज दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आप लोगों को ट्राई साइकिल एवं सहायक उपकरण प्रदान किये जा रहे है। जिसके लिए दिव्यांग कल्याण अधिकारी जितेंद्र कुमार व उनकी टीम का आभार व्यक्त करता हूॅ। साथ ही कहा कि दिव्यांगजनों के लिए शासन द्वारा कई योजनाऐं संचालित हो रही है। जिसका सभी दिव्यांगजनों को लाभ मिलना चाहिए। नगर विधायक मनीष असीजा एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड ने दिव्यागंजनों को 140 ट्राई साइकिल, 10 व्हीलचेयर, 10 जोड़ा बैसाखी, 40 कृत्रिम हाथ पैर एवं कैलीपर्स, 7 को श्रवण यंत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप भाजपा के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा, राम नरेश कटारा, मधुरिमा गुप्ता, केके गांधी, राम लड़ेती लकी, भगवानदास शंखवार, नितेश अग्रवाल जैन, राजेंद्र बौहरे, अमित गुप्ता, अंकित तिवारी, राधेश्याम यादव, क्षेत्रिय पार्षद विजय शर्मा हरिओम वर्मा, आशीष यादव, सोबरन दिवाकर, सत्येंद्र सविता श्याम सिंह यादव, संतोष राठौर, वाहिद भाइर्, गुड़िया गुलशन, अशोक राठौर, उपसभापति योगेश शंखवार, मनोज ताऊ, संतोष राठौर, सुनील मिश्रा के अलावा  दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग अधिकारी जितेंद्र कुमार एवं राजीव यादव कनिष्ठ सहायक मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमोद बघेल ने किया।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh