फिरोजाबाद जिला विज्ञान क्लब द्वारा आगामी स्वतंत्रता दिवस के सप्त दिवसीय कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर वर्चुअल पोस्टर प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने पोस्टरों के माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया।
कार्यक्रम का प्रारंभ जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान वैज्ञानिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस विषय पर ऑनलाइन पोस्टर प्रदर्शन में जनपद के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा को पोस्टरों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस के प्रति अपनी भावनाओं को पोस्टरों पर अत्यंत आकर्षक रूप से उकेरा है। जिसमें आदर्श पब्लिक स्कूल सिरसागंज के अरुण कुमार, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी सिरसागंज की पावनी जैन, सीएलसीएल जूनियर हाईस्कूल फिरोजाबाद के इशांत गौतम, दाऊदयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज की वर्षा, अमेजिंग वर्ल्ड सिरसागंज के अंकुश प्रताप, आयु, तन्मय, निष्ठा, आकृति, संकल्प सक्सेना, इजान, अरण्य चतुर्वेदी, दिव्यांश तिवारी, धनंजय, वर्डएंडडीड हाईस्कूल टूण्डला के उत्कर्ष सिंह, साधना, शुभि, वंशिका यादव, सिया सिंह, प्रज्ञा निमेष, लक्ष्मी मीना, मयंक सिंह, प्रिंस प्रजापति, विकास रावत, ओम यादव, अंजली आदि विद्यार्थियों ने अपने पोस्टरों से देशभक्ति का संदेश दिया। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब की ओर से ई-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

About Author

Join us Our Social Media