शिकोहाबाद नगर के हाइवे रोड स्थित सर्विस रोड पर हो रहे जलभराव व गड्ढों की समस्या को लेकर सोमवार को एम एल सी डा दिलीप यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एटा चौराहे पर धरना प्रदर्शन किया।
हाइवे रोड के सर्विस रोड पर मैनपुरी चौराहे से लेकर सुभाष तिराहे तक हो रहे जलभराव व सड़क पर हो रहे गहरे – गहरे गड्ढे को लेकर स्थानीय नागरिकों के अलावा यात्री भी खासा परेशान हैं। सुबह से लेकर शाम तक कई वाहन इस जलभराव में गड्ढे ना दिखने से गिर जाते हैं। जिससे रोजाना लोग घायल हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ने आईआरबी को टेंडर दिया है जिसमें पूरा भुगतान भी कर दिया गया। लेकिन आई आर बी कम्पनी ने मैनपुरी चौराहे से लेकर सुभाष तिराहे तक पानी की निकासी पर ध्यान नहीं दिया। जिसमें कृष्णा नगर, गंगा नगर, अतुल विहार कालोनी , प्रतापपुर चौराहे आदि कई स्थानों पर जलभराव हो जाने व जगह जगह सड़क में गड्ढे हो जाने से लोग घायल हो गए। वहीं इस दौरान स्थानीय लोग जलभराव की समस्या को लेकर धरने में शामिल हुए। उन्होंने आगे कहा कि वहीं नाला को पाट दिया गया है जिसके चलते नाला की सफाई नहीं हो पाती । वहीं नालों में बीच-बीच में जगहों को खोल दिया गया है जिससे जलभराव होने से लोग गिर जाते हैं जिससे जान जाने का खतरा भी उत्पन्न हो जाता है। इसी बात को लेकर के आज यह धरना प्रदर्शन किया गया। सूचना मिलते ही तहसीलदार अमित कुमार और ईओ अवधेश कुमार मौके पर पहुंचे जहां सपा कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर विजेंद्र सिंह ठेकेदार, जगमोहन, गौरव यादव, इंद्रजीत वर्मा ,इंद्रपाल सिंह, डॉक्टर प्रेम प्रकाश, रामकेश यादव, मनोज यादव, डॉ हरिओम यादव, छोटू यादव, आनंद फौजी, डॉ मनोज यादव, कुलदीप ,सुनील यादव, मुन्नालाल, अवधेश, रवि यादव, सुनील कुमार, अशफाक खान, आकाश यादव, पंछी यादव सभासद सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।