फिरोजाबाद/09 अगस्त/सू0वि0 कोरोना महामारी से अपने माता पिता को खो चुके बच्चो को यह एहसास नही होना चाहिए कि की उनके माता पिता नही हैै, प्रदेश सरकार माता पिता के रूप में उनके साथ खड़ी हैै। सरकार ऐेसे बच्चो के लालन पालन व पोषण हेतु 4000 रू0 प्रति माह व निशुल्क शिक्षा, काॅलेज मे पढने वाले बच्चोे को लैपटाॅप एवं विवाह योग्य बेटियों की शादि के लिए अनुदान धनराशि उपलब्ध करा रही है। उपरोक्त जानकारी अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान आयीं उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्षा सुषमा सिंह ने सोमवार को निरीक्षण भवन सभागार में उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व जागरूकता शिविर एवं महिला जनसुनवाई के दौरान दी।
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न घरेलू हिंसा एवं अन्य महिला उत्पीडन के 13 शिकायतें प्राप्त हुयीं। उन्होने जनपद के दूरदराज क्षेत्रों से आई घरेलू हिंसा व महिला उत्पीडन से पीडित महिलाओं को एक-एक कर गम्भीरता से सुना और मौके पर ही पुलिस क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद को निर्देश दियें कि वह पीडित महिलाओं के ससुरालीजनों से बात करें तथा उनके विरूद्ध विधिक कानूनी कार्यवाही करें। उन्होने पूर्व में जनसुनवाई के प्रकरणों में अभी तक की गयी कार्यवाही की समीक्षा की। उन्होने सभी मामलों में दोनो पक्षो को सुनकर उन्हें आपसी सहमति से खुशहाल जीवन व्यतीत करनेे के लिये काउन्सलिंग भी कराने के निर्देश दिए।
महिला जनसुनवायी के दौरान शिकायतकत्री रेखा यादव निवासिनी ठार वाजिदपुर थाना दक्षिण ने अपनी शिकायत में बताया कि की उनके ससुरालीजन व ननद-नन्दोई दहेज लोभी है, जिसके चलते उसका उत्पीडन कर रहे है, जिसके सम्बन्ध में थाना दक्षिण मंे मुकदमा भी पंजीकृत करा दिया है लेकिन पुलिस द्वारा मुलजिमों के विरूद्ध किसी भी प्रकार की कानूनी कार्यवाही न होेने से उनके हौसले बुलंद है और वह आए दिन तलाक देने व जान से मारने की धमकी दे रहे है इसको मा0 उपाध्यक्षा ने गम्भीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी षिकोेेहाबाद को पीड़िता की सुरक्षा सुनिष्चित करने की जिम्मेदारी देने के साथ एसएचओ दक्षिण व आई0ओ0 को भी मौके पर ही बुलवाने के निर्देष दिए तथा पीड़िता की स्वंय काउन्सिलिंग करते हुए उसको महिला कल्याण विभाग में वन स्टाॅप सेण्टर में कम्प्यूटर आॅपरेटर की नौकरी दिलाने के लिए जिला प्रोवेषन अधिकारी को निर्देषित किया। उन्होने पीड़िता को इण्टर के बाद आगे की पढाई जारी रखने के लिए मोटिवेट किया और अपनी व महिला आयोग की तरफ से पूरी मदद करने का भरोसा किया। इसी प्रकार शिकायतकत्री रितु जादौन निवासनी लखनई थाना नसीरपुर ने अपनी शिकायत में बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति व उसके साले ने उनके साथ छेड़छाड़ व बदतमीजी एवं परिवार जनों के साथ मारपीट की है जिसकी पुलिस मे शिकायत करने पर कोई कार्यवाही नही की गयी हैं, इस प्रकरण को भी मा0 उपाध्यक्षा ने गम्भीरता से लेते हुुए क्षेत्राधिकारी सिरसागंज को निर्देशित किया है कि वह स्वंय इस प्रकरण की जांच करते हुए विधिक कार्यवाही कर आख्या आयोग को प्रेषित करेें। जनसुनवाई के दौरान उन्होने पीडित महिलाओ के लिए जारी राज्य महिला आयोग का हैल्पलाइन न0 6306511708 पर अपनी शिकायत पंजीकृत करा सकते है। राष्ट्रीय महिला आयोग का हैल्पलाइन न0 9354954224 इसी के साथ उन्होने स्वंय अपना मो0न0 7015084114 को भी सभी को अवगत कराते हुए अपनी समस्याऐ उनको बता सकते है जिसका रिस्पोंस तुरंत दिया जाएगा। उन्होने कहा कि राज्य महिला आयोग महिलाओ की समस्याओं के लिए पूरी तरह गम्भीर है।
जनसुनवाई के उपरांत उन्होने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं महिला कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओें की समीक्षा बैठक की, जिसमे उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि बाल सेवा योजना मे चयनित बच्चो व उनके संरक्षको को शतप्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण व हैल्थ कार्ड जारी किया जाए, उन्होेने जिला प्रोवेशन अधिकारी सीमा मौर्या को निर्देश दिए कि चयनित बच्चों के माता पिता में से यदि माता जीवित है तो उनको तत्काल विधवा पेंशन सहित महिला कल्याण विभाग की योजनाओ से आच्छादित किया जाए। इस दौरान उन्होने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में चयनित बच्चों व उनके संरक्षकों को स्वीकृत प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
जनसुनवायी के दौरान एसडीएम मुख्यालय नवोदिता शर्मा, क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद राजवीर सिंह, बीएसए अंजली अग्रवाल, महिला सशक्तिकरण अधिकारी अनम, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सविता सेंगर सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहें।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh